UP Election 2022: मथुरा पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, बांके बिहारी के दर्शन कर मांगी कांग्रेस की जीत की दुआ, देखें तस्वीरें
Banke Bihari Temple: मंगलवार को यूपी के मथुरा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. जहां पहुंचकर वो सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की. बता दें कि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश कर सीएम बघेल का स्वागत किया. देखिए तस्वीरें.......
बता दें कि मंदिर में सीएम बघेल ने बांके बिहारी के दर्शन किए और यूपी में कांग्रेस की जीत की प्रार्थना भी की. फिर पुजारी से प्रसाद लिया.
वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम बघेल ने बताया कि, वो पहले भी कई बार बांके बिहारी के दर्शन करने आ चुके हैं.
उन्होंने कहा कि वो इस चुनावी महाभारत में भगवान कृष्ण को नियंत्रण देने आए हैं क्योंकि भगवान कृष्ण से बड़ा कोई राजनीतिक नहीं है. सत्य की जीत हो.
उन्होंने कहा कि अब सीएम योगी आदित्यनाथ के दिन गए. यूपी में इस बार चौंकाने वाले नतीजे आएंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी.