Punjab Election: भगवंत मान को पंजाब का CM उम्मीदवार घोषित करने के बाद केजरीवाल ने लगाया गले, देखें तस्वीरें
आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में इसका एलान किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 21 लाख से ज्यादा लोगों अपनी राय दी, जिसमें 93 फीसदी लोगों ने भगवंत मान के पक्ष में वोट दिया. जबकि तीन फीसदी लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए वोट किया.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आप की तरफ पंजाब सीएम और आप का सीएम चेहरा भगवंत मान जी हैं. ये एलान करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान को गले लगाकर बधाई दी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान पंजाब में सबसे बड़ा चेहरा हैं. वह संगरूर से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं समेत नेतृत्व में अच्छी पैठ है.
भगवंत मान अपनी शैली को लेकर मालवा इलाके समेत पूरे पंजाब में खासे लोकप्रिय हैं. भगवंत मान की साफ छवि और भाषण का अंदाज उनकी ताकत है.
मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने के बाद भगवंत मान ने कहा कि कि अगर हमारे हाथ में पंजाब की सत्ता आएगी, तो हम हमेशा पंजाब के लोगों के हित में फैसला लेंगे. हम किसी लालच या दबाव में नहीं आएंगे.
भगवंत मान ने कहा, पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, लोगों ने भरोसा किया है. दोगने उत्साह से काम करूंगा. गरीबों के हक में कलम चलाऊंगा, किसी चेले के लिए नहीं. हम सबकी पहली जिम्मेदारी सरकार बनाने की है. इसके बाद युवाओं को नौकरी देनी है. पंजाब को पंजाब बनाना है, लंदन-कैलिफोर्निया के सपने बहुत देख लिए.