Delhi Electric Bus: इसमें CCTV के साथ पैनिक बटन भी है, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 120km, जानिए दिल्ली की इलेक्ट्रिक बस की खासियतें
Delhi Electric Bus: दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण एक बड़ी समस्या है. इसे लेकर सरकार की तरफ से लगातार योजनाएं तैयार कर कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने राजधानी को इलैक्ट्रिक बस का तोहफा दिया है. दरअसल दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को पहले से ही बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने अगले कुछ वर्षों में दो हजार इलेक्ट्रिक बस लेकर आने की योजना तैयार की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की पहली इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई है. इस बस में सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन जैसी कई खासियतें मौजूद होंगी. अभी ये बस सर्कुलर सर्विस के तौर पर इंद्रप्रस्थ डिपो से संचालित होगी. वहीं इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि वो इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ शिफ्ट करें. तो चलिए आपको दिल्ली में शुरू की गई इस इलेक्ट्रिक बस की कुछ खास बातें बताते हैं.
ये बस पूरी तरह से बैटरी पर आधारित है. एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद ये बस करीब 120 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. बस की बैटरी चार्ज करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है.
ये बसें सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं. साथ ही बस में 10 पैनिक बटन और एक हूटर भी लगाया गया है.
यात्री इस बस का टिकट वन दिल्ली एप के जरिए भी हासिल कर सकते हैं.
बस के अंदर दिव्यागों के लिए रैंप की व्यवस्था की गई है. साथ ही महिलाओं के लिए पिंक सीट लगाई गई हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका उद्घाटन किया है. ये प्रोटोटाइप बस और शुरुआत में इसे 27 किलोमीटर लंबे रूट पर चलाया जा रहा है. बसों में कंडक्टर और ड्राइवर डीटीसी की तरफ से तैनात किए जाएंगे. वहीं बसों का रखरखाव निर्माण कंपनी करेगी.