✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

In Pics: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममयी हुई ताजनगरी, होर्डिंग-लाइटों से सजा आगरा, देखें तस्वीरें

एबीपी लाइव   |  20 Jan 2024 03:49 PM (IST)
1

Ram Mandir Inauguration:अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसमें बेहद ही कम समय बाकी है . अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में उत्सव की झलक देखी जा सकती है. पूरे देश के शहर शहर और सड़के सड़के राममय नजर आने लगी है . आगरा शहर में भी रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारी उत्सव का माहौल है. लोग रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव से खुद को जोड़ रहे हैं और आस्था के सैलाब में डुबकी लगा रहे हैं .

2

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आगरा शहर में होर्डिंग की भरमार है. जिसमें लिखा हुआ है कि भगवान राम के भव्य और दिव्य मंदिर की सभी को बधाई. स्थानीय राम भक्त होर्डिंग के जरिए लोगों को बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सड़के भी अब सजने लगी हैं. रंगीन लाइट हो या फिर भगवान राम नाम के झंडे सड़कों पर दूर से नजर आने लगे हैं.

3

सड़कों के दोनों ओर रंग बिरंगी लाइटें लगाई गई हैं, जिससे नजारा बेहद की सुंदर नजर आ रहा है. इसके साथ ही सड़क किनारे राम नाम के झंडे अलग-अलग प्रकार और अलग-अलग साइज के उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग बड़े आस्था के साथ खरीद रहे हैं और अपनी गाड़ी अपने घर पर राम नाम का ध्वज लगा रहे हैं.

4

अयोध्या में भगवान रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर लोग एक और दिवाली मनाने की तैयारी में हैं. दिवाली ऐसी जिसमें दीप उत्सव होगा. रंग बिरंगी रोशनी होगी और भगवान राम का नाम होगा. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्सव मनाया जाएगा.

5

इसके लिए मिट्टी के दीपक की खरीदारी जोरो से हो रही है. लोग घरों के लिए मिट्टी के दीपक खरीद रहे हैं, जिससे घर पर दीपोत्सव मनाया जा सके. एक और रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या फूलों से सजी होगी, तो वहीं आगरा में भी मिट्टी के दीपक जलाकर दीप उत्सव मनाया जाएगा.

6

बाजार में अनेक प्रकार के मिट्टी के दीपक उपलब्ध हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं. मिट्टी के दीपक की डिमांड ऐसी आ रही है, जैसे मानो तो दिवाली फिर से लौट आई हो. लोग राम मंदिर निर्माण पर दीप उत्सव करने की तैयारी कर रहे हैं.

7

अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हर ओर उत्सव की उमंग है. लोग इस ऐतिहासिक उत्सव में खुद को जोड़ना चाहते हैं और इस पावन घड़ी के साक्षी बनना चाहते हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग 22 जनवरी के दिन दिवाली जैसा उत्सव मनाने की पूरी तैयारी में हैं. बिल्डिंगों पर रंग बिरंगी लाइटिंग की जा रही है, जिससे 22 जनवरी को नजारा रंगीन नजर आए और हर ओर राम नाम की धुन सुनाई दे. 22 जनवरी के दिन दिवाली जैसा उत्सव देखने को मिलेगा, जिसको लेकर बिल्डिंग पर रंगीन लाइट लगाई जा रही है और उन्हें सजाया जा रहा है. इसके साथ ही दीप उत्सव भी किया जाएगा. (लक्ष्मीकांत की रिपोर्ट)

  • हिंदी न्यूज़
  • फोटो गैलरी
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • In Pics: प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममयी हुई ताजनगरी, होर्डिंग-लाइटों से सजा आगरा, देखें तस्वीरें
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.