दुनिया के किन 5 देशों ने तय किया है चांद तक का सफर, भारत का नाम भी है शामिल
शुक्रवार को जापान केे जापान का रोबोटिक स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग द मून (SLIM) नेे सफलतापूर्वक चांद पर लैंडिंग की जिसके बाद जापान चांद पर पहुंचनेे वाला पांचवा देश बन गया है.
हालांकि जापान कुछ खुशी और कुछ गम के साथ इस मिशन को पूरा कर पाया. दरअसल जापान स्पेस एजेंसी JAXA के अनुसार उनका अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने में कामयाब रहा, SLIM चंद्रमा के शियोली क्रेटर के पास से डेटा प्राप्त कर रहा है. हालांकि उनके अधिकारियों का कहना है कि लैंडर पर लगे सौर ऊर्जा सेल में खराबी देखने को मिली है.
जिसके चलते ये उम्मीद के अनुसार बिजली नहीं बना रहे हैं. जिस कारण ये बैट्री मोड पर ही काम कर रहा है. वहीं बैट्री की अपनी क्षमता है, इस कारण ये अंतरिक्ष यान कुछ घंटे ही काम कर सकेगा.
हालांकि इन सब से परे जापान उन पांच देशों में तो अपना नाम शामिल करने में कामयाब रहा है जो चांद तक अपना मिशन पूरा कर पाए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाकि के चार देश कौन-कौनसे हैं.
तो बता दें चांद तक पहुंचने वाले देशों में भारत का नाम भी शामिल है. इसके अलावा अमेरिका, रूस और चीन ने चांद तक अपना मिशन पूरा किया है. इस तरह अब अमेरिका, रूस, चीन, भारत और जापान चांद तक पहुंंचने वाले पांच देश हैं. जापान ने अपने स्पेसक्राफ्ट का नाम मूून स्नाइपर रखा है.