'MY' समीकरण के खिलाफ सपा की रणनीति को धार देते दिखे अखिलेश यादव, गवाही दे रही तस्वीरें
ABP Live | 10 Apr 2023 11:00 AM (IST)
1
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को लखनऊ पहुंचे थे, जहां उन्होंने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया.
2
हालांकि अखिलेश यादव पहले भी हर साल इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका संदेश बीजेपी के 'MY' समीकरण के लिए था.
3
अखिलेश यादव के लिए बीजेपी के नया चुनावी प्लान बीते दिनों में एक नया चैलेंज बना हुआ है. बीजेपी की चुनौती के सामने अब सपा प्रमुख ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
4
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ यानी 'MY' समीकरण को मजबूत करने के लिए यूपी में बीजेपी मुसलमानों पर फोकस कर रही है. पार्टी यहां पसमांदा सम्मेलन समेत कई और रणनीतियों पर काम कर रही है.
5
वहीं दूसरी ओर उपचुनाव और निकाय चुनाव के एलान के बीच अखिलेश यादव रविवार को इफ्तार पार्टी में दिखाई दिए.