Yamini Singh के जज्बे की दास्तां... मिलते थे ऐसी लड़की के रोल, जिसे लड़के नहीं देते थे भाव
क्या आप जानते हैं बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही यामिनी सिंह ने अपने करियर के दिनों में ऐसे दिन भी देखे हैं जहां उन्हें लीड एक्ट्रेस का रोल तो बहुत दूर की बात है बल्कि साइड रोल भी मुश्किल से मिला करते थे.
यामिनी सिंह ने अपने करियर में खूब उतार चढ़ाव देखें है. एबीपी से हुई बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि लोग उन्हें कैसे ट्रीट किया करते थे.
यामिनी सिंह ने बताया कि उनकी हाइट 5'11 है जिस वजह से लोग उन्हें कहते थे इतनी लंबी हो, हीरोइन कैसे बनोगी... हीरो तो है ही नहीं इतने लंबे.
यामिनी ने बताया कि कुछ डायरेक्टर्स उन्हें ऐसे रोल दिया करते थे जहां लड़की तो लड़के को पसंद करती थी लेकिन हीरो उस लड़की को भाव नहीं देता था.
लेकिन यामिनी सिंह ने इन सभी रोल्स को करने से इंकार कर दिया था. उन्होंने ठान रखी थी कि बनेंगी तो लीड हीरोइन वरना नौकरी कर अपनी जिंदगी बिताएंगी.
एक्ट्रेस का कहना था कि वह बेशक नौकरी कर कम कमाएंगी लेकिन इज्जत का कमाएंगी.
निरहुआ और खेसारी लाल यादव की तारीफ के पुल बांधते हुए यामिनी सिंह ने कहा कि अगर इन जैसे एक्टर्स भोजपुरी इंडस्ट्री में और आ जाए तो हीरोइनों के लिए ये इंडस्ट्री बहुत शानदार हो जाएगी.