Safalta Ki Kunji: आपके निर्णय से ही तय होंगे सफलता के मापदंड, मिलेगी उपलब्धियां
जब कोई काम बिगड़ जाता है या उसमें असफलता हाथ लगती है तो हम अक्सर यह कहते हैं कि, हमारा निर्णय ही गलत था. इसलिए अपने भीतर निर्णय लेने की प्रभावी क्षमता को विकसित करें.
कार्य चाहे कोई भी हो या आप जिस क्षेत्र से भी जुड़े हों. आपके निर्णय से ही वह कार्य महत्वपूर्ण बनता है. इसलिए निर्णय ऐसा होना चाहिए जो प्रभावी हो. क्योंकि तेजी से निर्णय लेने वाला ही क्रांतिकारी परिस्थितियों के साथ न्याय करता है.
अब आप सोचेंगे कि सही निर्णय लेनी की क्षमता का विकास कैसे होगा? इसके लिए लर्निंग और अभ्यास की जरूरत है.
इसके साथ ही आप पूर्व में लिए गए अपने निर्णयों से भी सीख सकते हैं. पूर्व में लिए गए किन निर्णयों से आपको सफलता या असफलता मिली. इस तरह से आप अपने भीतर निर्णय लेने की क्षमता में बदलाव ला सकते हैं.
निर्णय प्रभावशाली होने के साथ ही उसमें तेजी भी होनी चाहिए. इसलिए किसी भी काम के लिए निर्णय लेने का इंतजार करना छोड़ दीजिए, क्योंकि सही समय कभी नहीं आता है या हर समय सही होता है.
कहा जाता है कि समय अनुरूप शीघ्रता से प्रभावी निर्णय लेने वाले लोग ही बड़ी से बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करते हैं.