IRCTC Tour Packages 2022: पर्यटकों के लिए IRCTC लाया खास पैकेज, सिर्फ 45,600 रुपये में घूमें राजस्थान, जानें- डिटेल
IRCTC Tour Package: अगर आप नवंबर में मिलने वाली फेस्टिवल की छुट्टियों को मजेदार बनाना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए राजस्थान (Rajasthan) घूमने के लिए बेहतरीन पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप जयपुर, पुष्कर, जोधपुर, माउंट आबू और उदयपुर की सैर कर पाएंगे. चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी डिटेल.....
बता दें कि इस पैकेज में का नाम Royalty Rajasthan Tour Package Ex- Lucknow (NLA76) है. जिसमें आपकी 12 नवंबर को यात्रा 7 रात और 8 दिनों की यात्रा यूपी नवाबी शहर लखनऊ से शुरू होगी.
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा दी जाएगी. साथ ही रात में रुकने के लिए होटल भी मिलेगा.
बात करें किराए कि तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 45,600, डबल ऑक्यूपेंसी पर 47,600, और सिंगल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 59,500 रुपए खर्च करने होंगे. बता दें कि 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 39,700 रुपये और बिना बेड 38,100 रुपए का खर्चा आएगा.
इसकी बुकिंग आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.