IN Pics: उदयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, भक्तों में दिखा उत्साह, देखें तस्वीरें
इसी क्रम में रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाई. यह आस्था स्पेशल ट्रेन आज उदयपुर सिटी स्टेशन से रवाना हुई जो कल यानी 4 फरवरी को वहां पहुंचेंगी. यहीं ट्रेन 5 फरवरी को फिर से अयोध्या से निकलेगी और 6 फरवरी को उदयपुर पहुंचेगी. पहला स्टॉप भी उदयपुर रहा और अंतिम भी उदयपुर ही होगा.
ट्रेन दोपहर 1.45 बजे रवाना हुई. इससे पहले उदयपुर से बैठने वाले यात्रियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया. फिर स्थानीय बीजेपी विधायकों ने ट्रेन को हरी झंडी देकर उदयपुर से रवाना किया गया.
सभी जय श्री राम के उद्घोष लगा रहे थे और खुशी झलक रही थी. इस ट्रेन में धार्मिक और राजनीतिक संगठनों के साथ कार सेवक सहित अन्य लोग ही गए. आम लोगों के लिए यह ट्रेन नहीं थी.
ट्रेन का जिस स्टेशन पर रुकेगी वहां उसका स्वागत किया जाएगा. उदयपुर से रवाना होकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर सहित अन्य स्टेशन से गुजरते हुए अयोध्या पहुंचेगी.
लोगों से बात की तो उनका कहा था कि सैकड़ों वर्षों का इंतजार पूरा हुआ. कार सेवा के समय भी ट्रेन में गए थे तब जोश था और अब उत्साह का माहौल है.
जानकारी के अनुसार आस्था स्पेशल के दूसरा फेरा 14 फरवरी और तीसरा फेरा 28 फरवरी को होगा. राजस्थान से ऐसी 9 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.