Highways in India: बीते जमाने की बात हो जाएंगे 2 लेन से छोटे हाईवे, इस साल बनने वाला है ये नया रिकॉर्ड
सरकार बुनियादी संरचना खासकर सड़कों पर खूब काम कर रही है. यही कारण है कि बीते कुछ सालों के दौरान देश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई में तेज गति से बढ़ोतरी हुई है.
देश में लगातार तेजी से सड़के बनाने का रिकॉर्ड बना है. अब सड़क परिवहन मंत्रालय नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. यह रिकॉर्ड एक वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा सड़क बनाए जाने का है.
मंत्रालय चालू वित्त वर्ष में 13,813 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाना चाहता है, जो किसी भी एक वित्त वर्ष में एनएच का सबसे लंबा निर्माण होगा.
इसके साथ ही मंत्रालय ने देश भर में दो-लेन से छोटे राष्ट्रीय राजमार्गों को अतीत की बात बनाना चाहता है. इस लक्ष्य को पाने के लिए 2027-28 की डेडलाइन तय की गई है.
सड़क परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने शुक्रवार को इन योजनाओं की जानकारी दी. इसका मतलब हुआ कि देश में सिंगल लेन एनएच पूरी तरह से समाप्त हो जाएंगे.
अभी देश में सिंगल लेन नेशनल हाईवे की लंबाई 14,350 किलोमीटर है, जो राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई के 9.8 फीसदी के बराबर है.
कुछ साल पहले तक इनकी लंबाई लगभग डबल थी. मार्च 2012 में 25,517 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे सिंगल लेन थे, जो उस समय एनएच की कुल लंबाई के 30 फीसदी से ज्यादा थे.
मंत्रालय ने इससे पहले 2019-20 में 10237 किलोमीटर, 2020-21 में 13327 किलोमीटर, 2021-22 में 10457 किलोमीटर और 2022-23 में 10331 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे का निर्माण किया था.