Galtaji Temple: राजस्थान के जयपुर का वो मंदिर जहां पाए जाते हैं हजारों बंदर, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी
Galtaji Temple: राजस्थान (Rajasthan) राज्य में अनेकों मंदिर है जो प्राचीनकाल के इतिहास की गवाही देते हैं. इन मंदिरो के साथ भक्तों के साथ गहरी आस्था भी जुड़ी हुई है. आज हम आपको यहां के उस मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दर्शन करने से ही हर किसी मनोकामना पूरी हो जाती हैं. इस मंदिर का नाम ‘गलताजी मंदिर’ (Galtaji Temple) है. चलिए बताते हैं आपको मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें.....
ये‘गलताजी मंदिर’ जयपुर में 18वीं शताब्दी में दीवान राव कृपाराम द्वारा बनाया गया था. आज ये देश के फेमस धार्मिक स्थलों की लिस्ट में शामिल है.
ये प्राचीन मंदिर अरावली की ऊंची पहाड़ियों पर बनाया गया है. जिसके चारों तरफ हरियाला का सुंदर नजारा देखने को मिलता है.
मंदिर की एक पहचान और खासियत ये भी है कि यहां पर आपको हजारों बंदर देखने को मिलेंगे और ये मंदिर किसी भी भक्त को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते.
इस मंदिर में कई देवताओं की मूर्ति लगाई गई है. वहीं मंदरि परिसर में जिसमें भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान के मंदिर भी बने हुए हैं. यहां देश के अलावा विदेश से भी भक्त दर्शन के लिए आते हैं.
हर साल 'मकर संक्रांति' यहां हजारों लोग मंदिर के पवित्र कुंड में डुबकी लगाने के लिए आते हैं. अगर आप भी मंदिर में जाना चाहते हैं तो यहां जाने का सबसे अच्छा वक्त जनवरी, फरवरी, अक्टूबर और दिसम्बर के महीने में है.