Deepika Padukone Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में साड़ी के बाद शॉर्ट ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने खींचा हर किसी का ध्यान
दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं. रेड कारपेट से उनके तमाम लुक सामने आ रहे हैं. अब दीपिका ने सोशल मीडिया पर शॉर्ट ड्रेस में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है.
शॉर्ट ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में दीपिका पादुकोण की लाजवाब खूबसूरत का कोई जवाब नहीं है. हाथ में घड़ी और लाइट मेकअप के साथ वो एक बार फिर अपने फैंस को दीवाना बना रही हैं.
17 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ है और इस दौरान लगातार दीपिका पादुकोण के एक के बाद एक लुक सामने आ रहे हैं. एक दिन पहले वो ब्लैक साड़ी में रेड कारपेट पर नजर आई थीं.
दीपिका ना सिर्फ रेड कारपेट पर अपने हुस्न से लोगों का ध्यान खींच रही हैं बल्कि वो इस बार जूरी पैनल की भी सदस्य हैं.
यहां से दीपिका का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो पूजा हेगड़े, उर्वशी रौतेला के साथ अपनी फिल्म 'पद्मावत' के घूमर गाने पर डांस करती नजर आईं.
बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इन दिनों कान फिल्म फेस्टिव की शोभा बढ़ा रहे हैं. वहीं दीपिका भी अपने डिफरेंट लुक से फैंस का दिल जीत रही हैं.
दीपिका पादुकोण के इस लुक को भी जमकर फैंस प्यार दे रहे हैं. कुछ ही देर में इस फोटो पर 3 लाख से अधिक लाइक आ चुके हैं.