Cannes Film Festival 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हेली शाह ने इस खास अंदाज में किया डेब्यू, यहां देखें तस्वीरें
प्रतिष्ठित 75वां कान फिल्म महोत्सव 17 मई से शुरू हो गया है और, दुनिया भर की कई प्रसिद्ध हस्तियों ने पहले ही इस कार्यक्रम के रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरते नजर आ रहे हैं.
हेली शाह भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची और रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं.
हेली शाह पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल पहुंची हैं और अपने इस डेब्यू को लेकर वो काफी उत्साहित नजर आईं.
डेब्यू के लिए हेली शाह ग्रीन रंग के बेहद खूबसूरत गाउन में पहुंची. इस दौरान की कई तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं.
उन्होंने अपने बालों को स्लीक बन में रखा था और उनका मेकअप भी पॉइंट पर था.
हेली ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कान्स में इससे अच्छा डेब्यू नहीं हो सकता था ... धन्यवाद @lorealparis .#festivaldecannes # cannes2022 #cannes
आपको बता दें कि हेली अपनी फीचर फिल्म 'काया पलट' के पोस्टर लॉन्च के लिए 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. शोएब निकाश शाह द्वारा निर्देशित और यह फिल्म एक डार्क थ्रिलर है. फिल्म में राहत काज़मी और तारिक खान भी होंगे.