In Photos: जोधपुर के आसमान में सुनाई दी लड़ाकू विमानों की दहाड़
जोधपुर में भारतीय वायुसेना और ओमान एयरफोर्स के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू हो चुका है. इस दौरान रेगिस्तानी इलाकों में सटीक हमलों का अभ्यास किया गया है.
भारतीय वायुसेना और ओमान एयरफोर्स के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ईस्टर्न ब्रिज का छठा संस्करण शुरू हो चुका है. ओमान के करीब 130 वायुयोद्धा जोधपुर आए हैं.
25 फरवरी तक चलने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान जोधपुर के आसमान में इंडियन एयरफोर्स की अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान सुखोई-30 और ओमान के एफ-16 विमान गरजते हुए नजर आ रहे हैं.
भारतीय वायुसेना और ओमान एयरफोर्स के वायुयोद्धा युद्धाभ्यास के दौरान रेगिस्तानी इलाकों में सटीक हमलों का अभ्यास कर एक दूसरे से अनुभव साझा कर रहे हैं.
जोधपुर के आसमान पर एफ-16 लड़ाकू विमान और जोधपुर एयरबेस पर तैनात भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में मुकाबला देखने को मिल रहा है.
युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की वायुसेना के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे के प्रति समझ विकसित करना है.
भारत और ओमान एयरफोर्स के बीच हर 3 साल में संयुक्त युद्धाभ्यास होता है. इससे पहले ईस्टर्न ब्रिज-5 ओमान में हुआ था.