गंदी बात की सजीली रियल लाइफ में भी हैं काफी ग्लैमरस, हुस्न के जादू से बढ़ा देती हैं इंटरनेट का पारा
फ्लोरा सैनी (Flora Saini) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) की गंदी बात (Gandii Baat) वेब सीरीज में भर-भरकर बोल्ड सीन्स देने के कारण फ्लोरा और भी ज्यादा सुर्खियों में छा गईं. सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं फ्लोरा सैनी (Flora Saini) रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस हैं. आइए देखते हैं उनकी कुछ सिजलिंग तस्वीरें...
फ्लोरा सैनी को अक्सर अपने हुस्न के जादू से इंटरनेट का तापमान बढ़ाते हुए देखा जाता है. फ्लोरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस के होश उड़ा रखे हैं.
फ्लोरा सैनी 43 साल की हैं. लेकिन ग्लैमर और बोल्डनेस के मामले में वो न्यू कमर्स को भी मात देती हुई दिखाई देती हैं.
फ्लोरा सैनी को लेकर हाल ही में एक खबर आई थी कि पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं के मेकर्स ने उन्हें अनीता भाभी के रोल के लिए अप्रोच किया है.
दरअसल शो में अनीता भाभी की भूमिका निभा रहीं नेहा पेंडसे शो को अलविदा कहने वाली हैं. एक्ट्रेस ने मेकर्स के संग म्यूचल अंडरस्टैंडिंग से ये फैसला लिया है. ऐसे में मेकर्स को भी नई अनीता भाभी की तलाश है.
हालांकि भाबी जी घर पर हैं शो में फ्लोरा की एंट्री होगी या नहीं इस बारे में ना तो मेकर्स ने कुछ आधिकारिक तौर पर कहा है और ना एक्ट्रेस ने ही.
मालूम हो गंदी बात के अलावा फ्लोरा सैनी फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं.उन्होंने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री में चुड़ैल की भूमिका निभाई थी.
इसके अलावा फ्लोरा सैनी को दबंग 2 और बेगम जान जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी गंदी बाद से मिली. इस सीरीज में उन्होंने सजीली की भूमिका निभाई थी.