Holi 2023: भरतपुर में आईजी-एसपी ने जवानों के साथ लगाए ठुमके, तस्वीरों में देखिए पुलिस की होली के नजारे
भरतपुर जिले में आज पुलिसकर्मियों ने जमकर होली का आनंद उठाया. आईजी गौरव श्रीवास्तव, एसपी श्याम सिंह, एएसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी अनिल मीणा वृताधिकारी ने सभी पुलिसकर्मियों के साथ ठुमके लगाए. रिजर्व पुलिस लाइन में माहौल बेहद रंगीन नजर आया.
अधिकारी और जवानों के बीच भेदभाव मिट गया. होली के आयोजन में रंग गुलाल उड़े. अधिकारियों और जवानों ने एक दूसरे के कपड़े भी फाड़े. पुलिस जवान एसपी श्याम सिंह के आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी.
एक दूसरे से गले मिलकर श्याम सिंह को जवान बैंड बाजों के साथ लेकर रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे. पुलिस अधीक्षक का अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर आईजी और एसपी ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी.
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि होली पर जवान और अधिकारी कानून व्यवस्था में लगे रहते हैं. इसलिए जवान धुलेंडी के दूसरे दिन होली मनाते हैं. आज पुलिस की होली में सभी अधिकारी और जवानों ने शिरकत की.
आईजी गौरव श्रीवास्तव भी होली की मस्ती में नजर आये. उन्होंने रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाने पर एसपी श्याम सिंह और एएसपी ब्रजेन्द्र ज्योति उपाध्याय के साथ ठुमके लगाए. गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन की ड्यूटी निभाकर पुलिस ने क्षेत्र में सौहार्द बनाए रखा.
शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी लोगों ने होली का पर्व मनाया. सभी पुलिस वाले ड्यूटी पर रहे 24 घंटे ड्यूटी पर रहे. अगले दिन पुलिस की होली मनाई जाती है. होली के त्योहार में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता. रैंक का भेदभाव मिट जाता है.
पुलिस वाले एक परिवार की तरह रंगों का पर्व मनाते हैं. हमारी कोशिश रहती है घर से दूर रहकर एक साथ त्योहार मनाएं. पुलिस वाले एक साल के लिए फिर से चार्ज होंगे. बढ़िया ड्यूटी करने के लिए सभी को बधाई. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि जवान और अधिकारी कंधे से कंधे मिलाकर कानून व्यवस्था बनाए रख रहे हैं.