Holi 2023: अनुपमा की बेटी-दामाद से लेकर इन सेलेब्स तक ने यूं सेलिब्रेट की होली
स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में पाखी की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मुस्कान बामने किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
मुस्कान बामने ने इस साल होली का सेलिब्रेशन अपनी फैमिली के साथ किया है. होली के मौके पर मुस्कान रंग में रंगी हुई नजर आईं
अनुपमा में अधिक की भूमिका निभाने वाले अधिक मेहता भी किसी पहचान के मोहता नहीं हैं. उनकी क्यूटनेस पर लाखों लड़कियां फिदा है.
अधिक मेहता ने भी जमकर होली सेलिब्रेटी की. अधिक ने होली का सेलिब्रेशन एक्टर धीरज धूपर और उनकी वाइफ के संग किया.
अनुपमा में समर की भूमिका निभाने वाले सागर पारिख भी होली सेलिब्रेट करने में पीछे नहीं रहे हैं. दोस्तों संग सागर ने जमकर होली खेली.
अनुपमा की काव्या यानी मदालसा शर्मा ने अपने पति महाअक्षय चक्रवर्ती और अपनी मां के संग जमकर होली सेलिब्रेट की.
करिश्मा तन्ना ने अपने पति वरुण बंगेरा और अपनी मां और सास के संग 2023 की होली को जमकर सेलिब्रेट किया
ये रिश्ता की नायरा यानी शिवांगी जोशी ने अद्विक महाजन और नेहा अद्विक महाजन के संग होली सेलिब्रेट किया