PM Modi Security Breach: योगी बोले- माफी मांगे Punjab सरकार, तो मंत्री बोले- फ्लॉप रैली की वजह से वापस लौटे PM, जानिए किसने क्या कहा
PM Modi Security Breach: पंजाब में फिरोजपुर जिले में हुसैनीवाला जाते वक्त आज पीएम मोदी का काफिले 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाईओवर पर फंसा रहा. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया है. वहीं कई नेता अब इस घटना के बाद लगातार पंजाब सरकार और कांग्रेस को घेर रहे हैं. आइए जानते हैं किसने क्या कहा....
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया. पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश की करोड़ों जनता और भगवान को धन्यवाद कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सुरक्षित है, वरना कांग्रेस और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी,ये इस देश में पहले कभी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जवाबदारी राज्य सरकार की थी.
फिरोजपुर में केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि नड्डा जी ने पंजाब CM को फोन किया, उन्होंने जवाब नहीं दिया. इनके लिए तो बहुत आसान था कि PM को पहुंचने देते. प्रधानमंत्री की गाड़ियां रोकी गई. ये रैली को विफल करने की कोशिश है. ये किसान नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जिन्होंने ये काम किया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे. जो लोग कांग्रेस पार्टी में मोदी से घृणा करते हैं वो आज प्रधानमंत्री को, उनकी सुरक्षा को कैसे भंग किया जाए, इसके लिए प्रयासरत थे.
असम CM ने कहा कि जहां पीएम पंजाब के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, वहीं आज की घटना से पता चलता है कि कैसे कांग्रेस को विकास में कम दिलचस्पी है और वो केवल राजनीति करना चाहती है. सीमावर्ती राज्य में इस तरह के सुरक्षा उल्लंघन की उच्चतम स्तर पर जांच होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ जो खिलवाड़ पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ वो पंजाब में व्याप्त अराजकता और दुर्व्यवस्था का उदाहरण है. पंजाब सरकार को देश की जनता से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
पंजाब सरकार में मंत्री राज कुमार वेरका ने कहा कि असल में क्या था कि बीजेपी की रैली में लोग इक्ट्ठे नहीं हुए थे और फ्लॉप शो में कोई जाना नहीं चाह रहा था. जब ये बात प्रधानमंत्री को पता चली तो वो वापस चले गए और ठीकरा पंजाब सरकार पर फोड़ रहे हैं.