Rashami Desai in Bhojpuri Cinema: कभी बनीं ‘तुलसी’, कभी बनीं ‘गौरी’, भोजपुरी सिनेमा में नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं रश्मि देसाई की फिल्में, आज हैं टीवी की टॉप एक्ट्रेस
कलर्स चैनल के फेमस सीरियल उतरन में तपस्या ठाकुर का रोल निभाकर लाइमलाइट में आने वालीं रश्मि देसाई आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. उन्हें आज घर-घर में पहचाना जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस रोल ने रश्मि देसाई को वो पहचान दी कि उन्हें कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी की तपस्या बनने से पहले रश्मि देसाई भोजपुरी सिनेमा में भी खूब काम कर चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
साल 2004 में रश्मि देसाई ने भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. फिल्म का नाम था तुलसी. इसके बाद वो बलमा बड़ा नादान, कब होई गौना हमार, नदिया के तीर, गब्बर सिंह, तोहसे प्यार बा जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में दिखीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
कब होई गौना हमार को भोजपुरी दर्शकों का इतना प्यार मिला कि इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड अपनी झोली में डाल लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
भोजपुरी सिनेमा में 5 से 6 साल बिताने के बाद रश्मि देसाई ने मुंबई का रुख किया जहां वो टीवी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कोशिश करने लगीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस कोशिश में रश्मि देसाई कामयाब भी हुईं. उन्हें कलर्स चैनल के उतरन में काम करने का मौका मिला. इस शो में उन्हें तपस्या ठाकुर का रोल निभाना था. डेली सोप के उस दौर में ये सीरियल छा गया और लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
नतीजा शो के बाकी कलाकारों की तरह रश्मि देसाई की भी लॉटरी लग गई. इस शो में उन्हें इतना पसंद किया गया कि वो रातों रात स्टार बन गईं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस शो ने 5 सालों तक टेलीविजन की टीआरपी पर राज किया. तब से अब तक रश्मि लगातार काम कर रही हैं और उनकी फैन फोलोइंग भी बढ़ती ही जा रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
रश्मि देसाई सिर्फ डेली सोप ही नहीं बल्कि कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वो कॉमेडी सर्कस, झलक दिखला जा, नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)