Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के इन एक्टर्स ने टीवी इंडस्ट्री में ही की है शादी, जानिए कौन हैं इनके रियल लाइफ पार्टनर
चारू असोपा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में स्नेहा के किरदार में नजर आई हैं. रियल लाइफ में चारू असोपा ने राजीव सेन को अपना जीवन साथी बनाया है. राजीव टीवी एक्टर हैं. सुष्मिता सेन राजीव सेन की बहन हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में पारुल चौहान स्वर्णा मनीष गोयनका का किरदार निभाती थीं. उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया गया. पारुल ने टीवी एक्टर चिराग ठक्कर से शादी की है.
एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका नाम का किरदार निभाती थीं. उन्होंने एक्टर गौतम रोडे से शादी की है. दोनों ने साल 2018 में ब्याह रचाया था.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में सचिन त्यागी मनीष गोयनका का किरदार निभाते हैं. उन्हें इस किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल हुई है. सचिन त्यागी ने टीवी एक्ट्रेस रक्षंदा खान से शादी की है.
संजीव सेठ शुरुआत से ही ये रिश्ता क्या कहलाता है के साथ जुड़े हुए हैं. वह शो में विश्वंभर नाथ माहेश्वरी का किरदार निभाते हैं. उन्होंने शो में अपनी को-एक्ट्रेस लता सभरवाल से ब्याह रचाया है.