भारत पर अमेरिका के 50 फीसदी टैरिफ पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, 'ट्रंप PM मोदी का...'
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं. (फाइल फोटो)
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी ट्रंप को जवाब देने में असमर्थ हैं. (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, ‘‘ट्रंप भारत और नरेन्द्र मोदी का मजाक उड़ा रहे हैं. हम उन्हें जवाब देने में असमर्थ हैं, उनसे (ट्रंप से) जवाब मांगना तो दूर की बात है. यह सरकार विदेश नीति के मोर्चे पर विफल रही है.’’ (फाइल फोटो)
ठाकरे ने आरोप लगाया कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के प्रचार मंत्री की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जबकि देश को मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए एक प्रधानमंत्री और एक गृह मंत्री की जरूरत है. (फाइल फोटो)
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘आज देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री, बीजेपी के प्रचार मंत्री की तरह काम कर रहे हैं. यदि मोदी देश के प्रधानमंत्री होते, तो वह पहलगाम जाते, लेकिन उन्होंने बिहार जाना चुना.’’ (फाइल फोटो)
न्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. (फाइल फोटो)