बारिश में भीग गया है स्मार्टफोन या लैपटॉप तो करें ये काम, कंपनी वाले नहीं बताते यह बात
अगर स्मार्टफोन या लैपटॉप बारिश में भीग जाए. तो बहुत से लोगों को पता नहीं होता ऐसे में क्या करना चाहिए. और यही वजह होती है कि बजे ठीक होने के उनके डिवाइस और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं अगर आपका भी फोन या लैपटॉप बारिश में भीग गया है. तो जान लें क्या करना है.
बारिश में लैपटाॅप या मोबाइल भीग जाए तो सबसे पहले उसे बंद कर दें. कई लोग फौरन ऑन करके चेक करते हैं कि डिवाइस चल रहा है या नहीं. लेकिन यहीं सबसे बड़ी गलती हो जाती है. भीगे हुए डिवाइस को ऑन करना अंदर के सर्किट को पूरी तरह खराब कर सकता है.
इसके बाद मोबाइल का केस, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड, लैपटॉप की बैटरी या कीबोर्ड जैसे पार्ट्स को तुरंत अलग कर लें. यह सब चीजें अगर भीग चुकी हैं, तो अलग करने से सूखने में आसानी होगी और अंदर की नमी का असर भी कम पड़ेगा.
अब डिवाइस को हल्के हाथ से साफ सूखे कपड़े से पोंछें. ध्यान रखें कि रगड़ें नहीं और टिशू पेपर इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे छोटे कण अंदर फंस सकते हैं. अगर मुमकिन हो तो ड्रायर की हल्की हवा से डिवाइस के पोर्ट्स को सुखाएं.
बहुत से लोग चावल के डिब्बे में फोन रखने की सलाह देते हैं, लेकिन यह तरीका हमेशा कारगर नहीं होता. बेहतर ऑप्शन है सिलिका जेल पैकट्स, जो इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ अक्सर आते हैं. इन्हें डिवाइस के साथ एयरटाइट बॉक्स में रखें और कम से कम 24 से 48 घंटे तक छोड़ दें. इससे काफी नमी बाहर निकल जाती है.
अगर डिवाइस ऑन नहीं हो रहा. तो खुद से खोलने की कोशिश न करें. प्रोफेशनल टेक्निशियन के पास ले जाएं ताकि वह अच्छे से चेक कर सके. जल्दीबाज़ी के चक्कर में बड़ा नुकसान हो सकता है. इसलिए प्रोफेशनल मदद लेना ही बेहतर होगा.