Maharashtra: कालाराम मंदिर में पीएम मोदी ने की साफ-सफाई, बाल्टी में पानी भरकर पोछा लगाया, देखें तस्वीरें
पीएम मोदी ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान इसका जिक्र भी किया और देशवासियों से अपील की कि वे देशभर के मंदिरों में स्वच्छता अभियान को चलाएं.
पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की और मंदिरों की साफ-सफाई करें और स्वच्छता का अभियान चलाएं.''
पीएम ने आगे कहा, ''आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का अवसर मिला. मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है.''
पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशवासियों से फिर आग्रह दोहराउंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों में सभी तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं और अपना श्रमदान दें.
श्री कालाराम मंदिर में पोछा लगाने का पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुद बाल्टी में पानी भरकर मंदिर के एक कोने की सफाई कर रहे थे.
पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह को नासिक के श्री कालाराम मंदिर का दर्शन किया. उन्होंने कहा कि दैवीय माहौल में आकर वह खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान शुरू किया है. इस दौरान वह व्रत पर रहेंगे.