Optical Illusion: समुद्र का किनारा या फिर कुछ और क्या दिखा?, दिमाग घुमाने वाली है यह तस्वीर
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी तस्वीरें आपको देखने को मिल जाती हैं. जो आपका दिमाग चकरा देती हैं. पहली बार देखने पर तस्वीर है बड़ी ही सामान्य नजर आती हैं. लेकिन जब उसे गौर पर देखा जाए तब पूरी कहानी समझ में आती है. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है.
ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम एक ऐसा खेल समझिए जिसमें आपका दिमाग कितना तेज चलता है. इस बात का पता लगाया जा सकता है. आपके सामने कोई क्विज या फिर कोई तस्वीर होती है. जिसमें एक छुपी हुई चीज होती है.
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसे देखकर उसके राज का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. पहली बार में देखने पर वह तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है.
इस तस्वीर के पीछे की छुपी सच्चाई को पता करने के लिए आपके पास 30 सेकंड है. अगर आप पता लगा लेते हैं तो आप कह सकते हैं कि आपका आईक्यू लेवल यकीनन सामान्य से काफी अच्छा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में पहली बार देखने पर आपको समुद्र का रेतीला किनारा दिखाई देगा. लेकिन जब आप इसे गौर से देखेंगे तब आप समझ पाएंगे माजरा कुछ और ही है.
लेकिन जब आप थोड़ा और दिमाग तोड़ेंगे तब आपको यह समझ आएगा. इस तस्वीर में रेतीला किनारा नहीं बल्कि कार के दरवाजे के नीचे का हिस्सा है.