महाराष्ट्र के कितने लोग उद्धव ठाकरे को देखना चाहते हैं CM, पहले नंबर पर कौन?
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में 21.7 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे उद्धव ठाकरे को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं.
निवर्तमान सीएम एकनाथ शिंदे के समर्थन में सबसे ज्यादा लोग नजर आए. 35.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे एकनाथ शिंदे को दोबारा सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं.
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को केवल 11.7 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया. फडणवीसस पहले भी महाराष्ट्र के सीएम रह चुके हैं.
महायुति के घटक दल एनसीपी के मुखिया अजित पवार को 2.3 प्रतिशत लोगों ने अपनी पसंद बताया.
महाविकास अघाड़ी के नेता नाना पटोले के नाम की चर्चा अक्सर सीएम फेस के लिए होती है लेकिन पीपुल्स पल्स के सर्वे में केवल 1.3 प्रतिशत लोग ही उन्हें अपनी पसंद बता रहे हैं.
पीपुल्स पल्स के मुताबिक बीजेपी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर लेगी. उसे चुनाव में को 175 से 195 सीटें मिल सकती हैं.
महाविकास अघाड़ी को चुनाव में झटका लग सकता है. उसे 85 से 112 सीटें मिलने के आसार हैं.