Celebs Voted For Maharashtra Elections 2024: सलमान, करीना से रणबीर तक, सेलेब्स ने मुंबई में की वोटिंग, बूथ पर दिन भर लगा रहा सेलेब्स का तांता
मतदान की शुरुआत अक्षय कुमार ने की. अक्षय कुमार सबसे पहले सुबह 7 बजे वोट डालने वाले पहले एक्टर बने. बता दें कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद ये खिलाड़ी कुमार का विधानसभा चुनाव में पहला वोट था.
अक्षय कुमार के अलावा राजकुमार राव भी अपना वोट डालने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सभी को वोट डालने की सलाह दी और कहा वोट बहुत जरूरी है.
फिल्म निर्माता और एक्टर फरहान अख्तर और बहन जोया अख्तर ने मुंबई के बांद्रा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
श्रद्धा कपूर भी फैमिली के साथ वोट देने पहुंचीं. उनके साथ उनकी मां शिवांगी कोल्हापुरी और मासी पद्मिनी कोल्हापुरी भी नजर आईं.
सलमान खान के माता-पिता भी वोट डालने के लिए पहुंचे. सलीम खान और सलमा खान को एक साथ देखा गया. सलीम खान अपनी पत्नी सलमा का हाथ पकड़कर पोलिंग बूथ के अंदर गए.
रणबीर कपूर ने भी अपना वोट कास्ट किया. ग्रीन पैंट और व्हाइट टी-शर्ट पहने एक्टर काफी डैशिंग लग रहे थे.
एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने अपनी मां नम्रता वाघ के साथ वोट दिया. इस दौरान मां-बेटी को पर्पल सूट में ट्विनिंग करते देखा गया.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी मतदान करने पहुंचे. ब्लैक एंड व्हाइट ट्विनिंग आउटफिट में कपल अपनी ऊंगली पर मतदान का निशान दिखाते नजर आए.
करीना कपूर खान पति सैफ अली खान के साथ वोट डालने पहुंचीं. इस दौरान कपल ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी वोट दिया. वे पोलिंग बूथ पर 'सिकंदर' अवतार में दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर फैंस को ग्रीट भी किया.
किंग खान भी अपनी फैमिली के साथ अपना वोट कास्ट करने पहुंचे. उनके साथ उनकी वाइफ गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटे आर्यन खान भी नजर आए.