Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में बन रही किसकी सरकार? फालोदी सट्टा बाजार ने कर दी भविष्यवाणी
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (20 नवंबर, 2024) को वोटिंग संपन्न हो गई है और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इस बीच फालोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी पर चर्चा शुरू हो गई है. सट्टा बाजार ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की है.
महाराष्ट्र में 288 और झारखंड में 81 वोट डाले गए हैं. महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट), शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) का महायुति ने फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए जान लगा दी है. उधर, कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और एनसीपी (शरद पवार) का महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने भी पूरा दम लगा दिया है.
फालोदी सट्टा बाजार का कहना है कि महाराष्ट्र में महायुति और एमवीए के बीच बहुत करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है. जीत को लेकर अभी कोई भी दावा नहीं किया जा सकता है. सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार महाराष्ट्र की 288 सीटों में से महायुति गठबंधन को 138 से 141 सीटों पर जीत मिल सकती है, जिसमें से बीजेपी के हिस्से में 87 से 90 सीट आ सकती हैं.
सट्टा बाजार का कहना है कि बीजेपी, एनसीपी (अजित पवार) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के सरकार बनाने के भाव 40 पैसे के हैं. वहीं, एमवीए के सरकार बनाने के भाव 2 रुपये से 2.50 रुपये तक हैं. फालोदी सट्टा बाजार के भाव को अगर समझें तो रिजल्ट उसका उल्टा होता है. फलोदी सट्टा बाजार में जिस पार्टी का भाव कम है मतलब उसके जीतने की संभावना ज्यादा है और जिस पार्टी का भाव ज्यादा है मतलब उसके जीतने की संभावना कम है.
झारखंड में मुख्यरूप से बीजेपी, हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी.
सट्टा बाजार ने झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की है. राज्य की 81 सीटों में से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की 45 से 47 सीटों पर जीत का अनुमान जताया गया है, जिसके लिए 25 से 35 पैसे का भाव है.