दुल्हन का हाथ थामे रोमांटिक हुए जय पवार! देखें अजित पवार के बेटे की सगाई की तस्वीरें
सनातन कुमार | 11 Apr 2025 09:45 PM (IST)
1
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के छोटे बेटे जय पवार की गुरुवार (10 अप्रैल) को सगाई हुई. इस मौके पर पवार परिवार एकजुट दिखा. सुप्रिया सुले अपने भतीजे की सगाई में शामिल हुईं.
2
सगाई की तस्वीरों को बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस समारोह में शरद पवार भी शामिल हुए थे.
3
सियासी तौर पर भले ही मतभेद हों लेकिन जब परिवार में खुशी का मौका आया तो सभी के चेहरे खिल उठे.
4
जय पवार की मंगेतर रुतुजा पाटिल के पिता प्रवीण पाटिल एक सोशल मीडिया कंपनी को चलाते हैं.
5
शरद पवार और सुप्रिया सुले के साथ सगाई के समारोह में नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए प्रतिभा पवार भी शामिल हुईं. प्रतिभा पवार शरद पवार की पत्नी हैं.