अक्षय कुमार की हीरोइन ने अचानक मुंडवाया सिर, फिर ब्लेजर पहनकर बॉसी लेडी लुक में दिए पोज, तस्वीरें वायरल
शांतिप्रिया ने अपने नए लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो ब्राउन कलर का कोट पहने हुए बेहद ग्रेसफुल अंदाज में नजर आ रही हैं.
दरअसल इन तस्वीरों में शांतिप्रिया ने अपने पति सिद्धार्थ का ब्लेजर पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. साथ ही अपने नए लुक को उन्होंने बेबाकी से कैमरे के सामने पेश किया.
एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हाल में ही मैंने बाल्ड यानी गंजा होने का फैसला लिया. एक औरत होने के नाते, हम कई तरह की बंदिशें लगा लेते हैं. समाज के बनाए नियमों को मानते हैं और एक सीमा में खुद को कैद कर लेते हैं.’
शांतिप्रिया ने आगे लिखा, ‘लेकिन मैंने अब आजाद होने का फैसला किया है. मैं अब फ्री फील कर रही हूं. ये करने के लिए मैंने हिम्मत जुटाई और खुद पर विश्वास किया..’
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं. किसा ने उन्हें क्वीन कहा, तो कोई ये कहता दिखा कि मैम आप हर लुक में अच्छी लगती हो.
बता दें कि शांतिप्रिया ने सिद्धार्थ रे से शादी की थी. जिनका निधन 40 साल की उम्र में साल 2004 में हुआ था.
शांतिप्रिया की ये तस्वीरें अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लेजर के साथ ब्लैक नेट वाली स्टॉकिंग पहने हुए नजर आ रही हैं.