हरिद्वार से लेकर वैष्णोदेवी तक, IRCTC चला रहा पिलग्रिम स्पेशल ट्रेनें- यहां देखें पूरी जानकारी
दरअसल आईआरसीटीसी ने पिलग्रिम स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेनें हरिद्वार से लेकर कटरा वैष्णोदेवी तक चलाई जा रही हैं. तो वहीं 23 अप्रैल से इन ट्रेनों को चालू किया जाएगा.
आईआरसीटीसी की तरफ से हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, आनंदपुर और वैष्णोदेवी तक खास ट्रेनें चलाई जाएंगी. हालांकि यह यात्रा 10 दिनों की होने वाली है और इसका खास फायदा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों को होने वाला है.
इस यात्रा की मदद से तीर्थयात्रा करना काफी हद तक आसान हो जाएगा तो वहीं इस का नाम भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रखा गया है. दरअसल इस ट्रेन की बुकिंग करवाने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा.
इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास में एक यात्री का किराया लगभग 18150 रुपये होगा तो वहीं 5 से 11 साल के बच्चों का किराया करीब 17390 रहेगा. हालांकि 3rd AC का किराया बच्चों के लिए 29420 रुपये होगा और बड़ों के लिए यह किराया 40685 रुपये रखा गया है.
इस किराए में अकोमोडेशन की सुविधा, खानपान की सुविधा, और ट्रैवल का खर्च शामिल रहेगा. इसके अलावा इस दौरान ट्रेन में सिक्योरिटी के लिए सारे सभी कोच में सीसीटीवी भी लगाया गया है और यात्रियों के लिए यात्रा बीमा और सहायता के लिए पूरी जर्नी के समय आईआरसीटीसी टूर मैनेजर भी रहेगा.
दरअसल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन मनसा देवी मंदिर, हर की पौड़ी में गंगा आरती, राम झूला और लक्ष्मण झूला, आनंद साहिब गुरुद्वारा, नैना देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर और माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करवाएगी.