See Photos: 'रोड नहीं तो वोट नहीं', इंदौर में नेताओं के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, देखें तस्वीरें
इंदौर की अमृत पैलेस कॉलोनी में रहवासियों ने नेताओं और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कॉलोनी में नेताओं की एंट्री बैन कर दी है.
कॉलोनी में कदम रखने पर नेताओं को उल्टे पांव लौटाने की चेतावनी भी दी गयी है. रहवासियों में प्रदर्शन कर नारेबाजी की. बैनर पोस्टर लगाकर रोड नहीं तो मतदा बहिष्कार की घोषणा कर दी.
रविवार की दोपहर मुख्य मार्ग पर रहवासियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. अमृत पैलेस कॉलोनी के रहवासी मुख्य मार्ग नहीं बनने से नाराज हैं. मुख्य मार्ग का भूमिपूजन कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव करके गए थे.
विधानसभा चुनावों से पहले भूमिपूजन के बाद काम अब तक नहीं हुआ. अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई है. इसलिए मुख्य मार्ग नहीं बनने से रहवासी नाराज हैं.
मुख्य मार्ग नहीं होने से आधा दर्जन कॉलोनी के हजारों परिवार प्रभावित हो रहे हैं. संकरी सड़क से हजारों वाहन रोज गुजरते हैं. स्कूल बसें और वाणिज्यिकवाहनों का भी गुजरना होता है.
ऐेसे में मुख्य मार्ग पर ड्रेनेज लाइन डालकर केवल रिपेयर किया गया. समय के साथ साथ रिपेयरिंग भी उखड़ चुकी है. वाहन चालकों और राहगीरों के कपड़ों पर धूल जमा हो जाती है. बच्चे भी साइकिल चलाते वक्त हादसे का शिकार हो रहे हैं.