तीसरा उमराह करने पहुंचीं हिना खान ने काबा शरीफ से शेयर की तस्वीरें, लिखा- 'जब अल्लाह चाहता है तो सपने हकीकत बन जाते हैं'
हिना खान को तस्वीरों में काबा शरीफ के सामने दिखाई दे रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट बुर्का पहने एक्ट्रेस को पोज देते देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें उनके आस-पास मौजूद लोग उमराह करते दिख रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए हिना खान ने एक लंबा पोस्ट भी लिखा है.
हिना ने कैप्शन में लिखा- 'जब अल्लाह चाहता है... किस्मत मिल जाती है और सपने हकीकत में बदल जाते हैं.मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं साल की सबसे बड़ी रात - हुक्म की रात, ताकत की रात, किस्मत की रात... लैलत-उल-कद्र.. पर उमराह कर पाऊंगी.'
हिना ने आगे लिखा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कर पाऊंगी कि रमजान का अलविदा जुम्मा हम अल्लाह के घर में मनाएं..मैंने इसकी बिल्कुल भी प्लानिंग नहीं बनाई थी. यह बस अपने आप हो गया. मेरा रमजान में सफर करने का प्लान था, लेकिन रमजान के आखिरी 10 दिनों में बिल्कुल नहीं, क्योंकि यहां बहुत भीड़ होती है.'
एक्ट्रेस ने लिखा- 'मैं मां को यहां लाने को लेकर बहुत सोच में थी क्योंकि सभी ने हमें बताया था कि यहां बहुत भीड़ होगी और उनकी मेडिकल कंडीशन को देखते हुए मुश्किल होगी. लेकिन मेरा मानना है कि जब अल्लाह हुक्म देता है, तो चीजें अपनी जगह पर आ जानी चाहिए. अल्लाह चाहता था कि मैं उमराह करूं. शायद किसी की दुआ काम आई.'
हिना ने आगे ये भी कहा कि दुआ ऐसे तरीकों से काम करती है जिसे आप सोच भी नहीं सकते. उन्होंने लिखी- 'मैं बेहद शुक्रगुजार महसूस करती हूं कि अल्लाह ने मुझे रमजान के आखिरी 10 दिनों में अपने घर बुलाया. मैं अपने आंसू नहीं रोक सकती. आपका शुक्र है अल्लाह.'
इसके अलावा हिना खान ने अपनी मां के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है और बताया कि उनकी मम्मी खुश हैं क्योंकि एक्ट्रेस उन्हें 'मताफ' तक ले गईं.