वंदे भारत से सफर कर गदगद हुए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, शेयर की तस्वीरें
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों की संख्या में आई कमी को देखते हुए, उमर अब्दुल्ला लगातार पर्यटकों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं.
पिछले दिनों नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और उमर अब्दुल्ला के पिता फारूक अब्दुल्ला ने भी वंदे भारत से सफर किया और कटरा पहुंचे.
जम्मू क्षेत्र के कटरा से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को 6 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन से श्रीनगर से कटरा तक का सफर मात्र तीन घंटे का है.
इस रेल ट्रैक पर 36 सुरंगें और सैकड़ों पुल हैं, जिनमें चिनााव रेलवे पुल भी शामिल है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है और पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है.
इस रेल लिंक पर अंजी केबल-स्टेड ब्रिज देश का पहला ऐसा रेलवे ब्रिज है. इन दोनों पुलों को इंजीनियरिंग का चमत्कार माना जाता है.
ये रेल लाइन कश्मीर क्षेत्र के लिए वरदान की तरह है. दरअसल, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे अक्सर भूस्खलन, मिट्टी धंसने, पत्थर गिरने और दुर्घटनाओं के कारण अवरुद्ध हो जाता है.
6 जून को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि इस रेल का ख्वाब बहुत लोगों ने देखे, अंग्रेजों ने भी ये ख्वाब देखे. उनका ख्वाब था कि झेलम के किनारे उरी में बाकी मुल्कों से कश्मीर को रेल से जोड़ें. जो अंग्रेज पूरा नहीं कर पाए, वो आपके (पीएम मोदी) हाथों हुआ.