तलाकशुदा हिंदू एक्ट्रेस से की शादी, पत्नी का धर्म बदलवाने को लेकर होते हैं ट्रोल
शोएब और दीपिका की जोड़ी को फैंस बहुत करते हैं. हालांकि, अक्सर वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं.
शोएब इब्राहिम मुस्लिम हैं और दीपिका कक्कड़ शादी से पहले हिंदू थी. लेकिन शोएब से शादी के लिए उन्होंने धर्म बदलकर इस्लाम कबूल किया था.
दीपिका के धर्म बदलने की वजह से शोएब और दीपिका अक्सर ट्रोल्स का शिकार होते हैं. बता दें कि दीपिका से शोएब की दूसरी शादी है.
दीपिका कक्कड़ की पहली शादी रौनक सैमसन 2011 में हुई थी. 2015 में उनका तलाक हो गया था.
दीपिका और शोएब ने 2018 में शादी की थी. दोनों एक बेटे रुहान के पेरेंट्स हैं. दीपिका और शोएब अपनी पूरी फैमिली के साथ एक ही बिल्डिंग में रहते हैं.
दीपिका की हाल ही में लिवर कैंसर सर्जरी हुई है. शोएब का परिवार मुश्किल वक्त से गुजरा है. शोएब ने इस दौरान दीपिका का बहुत ध्यान रखा है.
वर्क फ्रंट पर शोएब को ससुराल सिमर से नेम-फेम मिला था. वो झलक दिखला जा, अजूनी, कोई लौट कर आया है जैसे शोज किए हैं.