22 साल की हिमानी नरवाल हत्याकांड में आरोपी सचिन की तस्वीर, शरीर पर नाखूनों के निशान
हिमानी नरवाल की हत्याकांड से हरियाणा में हड़कंप मचा हुआ है.
इस बीच इस हत्याकांड में आरोपी सचिन की तस्वीर सामने आई है.
पुलिस के सूत्रों की मानें तो आरोपी सचिन के शरी पर नाखूनों के निशान मिले हैं. हिमानी ने अपने बचाव में सचिन को नोचने की कोशिश की थी.
इस बीच कांग्रेस की विधायक विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा कि यह सरकार बार-बार जुर्म रोकने में असक्षम साबित हो रही है. उम्मीद है कि बहन को जल्दी ही न्याय मिलेगा.
आरोपी सचिन हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले का रहना वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसने दावा किया कि वो लंबे समय से हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था.
हिमानी की मां ने बताया, मेरी बेटी 18 तारीख को एक कार्यक्रम में जाने के लिए घर पर तैयार थी, लेकिन उसके बाद के घटनाक्रम से मैं हैरान हूं.
इसके साथ ही मां ने ये भी कहा कि वो किसी का एक लफ्ज भी बर्दाश्त नहीं करती थी.
हिमानी पिछले 10 साल से कांग्रेस से जुड़ी हुई थी. वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी थीं, जिसके बाद वो चर्चा में आईं.
हिमानी के भाई ने जतिन ने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.