समुद्र में क्यों डूब जाते हैं बड़े-बड़े पानी के जहाज, केमिकल रिएक्शन कैसे बन जाता है हादसे की वजह
कई विशालकाय जहाज पानी में डूब भी जाते हैं. कभी समुद्र में बदला मौसम इन्हें डुबो देता है तो कभी ये जहाज अपने ही वजन से समुद्र की गहराई में समा जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल करीब 10 बड़े मालवाहक जहाज समुद्र में डूब जाते हैं
क्या आपको पता है कि जहाज पर लदा माल भी उनके डूबने का कारण बन जाता है और कई कर्मचारी मौत के मुंह में समा जाते हैं. दरअसल, जहाज पर लदे सामान की वजह से होने वाली लिक्विफैक्शन प्रक्रिया के कारण होता है.
दरअसल, बड़े-बड़े पानी के जहाजों पर लदे धातुओं के अयस्क केमिकल रिएक्शन के कारण गलने लगते हैं. इसे लिक्विफैक्शन कहते हैं. इसे रोकने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं.
इसके अलावा मालवाहक जहाजों पर माल लादते वक्त एहतियात बरतने की काफी जरूरत पड़ती है. दरअसल, जहाज में काफी भार होने की वजह से पानी में तेजी से उछाल होता है, जिससे उस पर लदे अयस्क हिलने-डुलने लग जाते हैं.
जहाज के हिलने-डुलने से जहाज पर लदे अयस्क एक हिस्से में जमा हो जाते हैं और जहाज एक तरफ झुक जाता है. कई बार जहाज इतना ज्यादा झुक जाता है कि डूबने की नौबत जा जाती है.