हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के पास कितनी संपत्ति? चुनावी हलफनामे में खुलासा
नामांकन के दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में अनिल विज ने दर्ज कराया है कि उनकी चल संपत्ति की कीमत 24.51 लाख रुपये के करीब है. वहीं, कुल अचल संपत्ति सवा सौ करोड़ की है. वहीं, एफिडेविट के अनुसार, 2023-24 के लिए अनिल विज की सालाना आय 45 लाख 46 हजार 890 रुपये रही है.
अपनी संपत्ति का ब्योरा देते हुए अनिल विज ने बताया है कि उनके पास 15 हजार रुपये कैश है. वहीं, उनके पास एक कार- मारुति स्विफ्ट डिजायर है, जिसकी मौजूदा कीमत 296000 रुपये बताई जा रही है.
इसके अलावा, अंबाला कैंट के शास्त्रीनगर कॉलोनी में उनका एक घर है. पूर्व गृमंत्री के ऊपर कोई कर नहीं है.
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज 6 बार के विधायक हैं. इस बार नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अपने आवास पर हवन पूजन रखवाया था. इस दौरान अनिल विज ने कहा कि राजनीति में केवल दो प्रकार के लोग आते हैं- एक जिनका परिवार राजनीति से जुड़ा हो या फिर दो जो बहुत अमीर हों.
अंबाला कैंट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि वो इन दोनों में से कुछ भी नहीं हैं. उनके पिता रेलवे कर्मचारी थे और वह खुद बैंक में क्लर्क थे. फिर भी अंबाला की जनता ने उन्हें छह बार विधायक बनाया.