आलिया के बिना रणबीर ने किया गणपति विसर्जन, हाथों में उठाई बप्पा की मूर्ति, नीतू कपूर ने पकड़ा कलश, देखें तस्वीरें
बप्पा के विसर्जन के दौरान रणबीर कपूर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. जबकि नीतू कपूर भी ट्रेडिशनल लुक में ही देखने को मिली.
इस मौके पर आलिया देखने को नहीं मिली. रणबीर कपूर और नीतू कपूर ने आलिया भट्ट के बिना गणपति विसर्जन किया.
रणबीर अपने घर से खुद अपने हाथों में बप्पा की मूर्ति लिए हुए नजर आए. जबकि नीतू कपूर ने अपने हाथ में कलश पकड़ रखा था.
विसर्जन के लिए तय स्थान पर बप्पा की मूर्ति रखने के बाद नीतू कपूर ने बप्पा की आरती उतारी. वहीं रणबीर ने हाथ जोड़कर गणपति जी का आशीर्वाद लिया.
गणपति विसर्जन के दौरान एक्टर नंगे पैर नजर आए. उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहन रखा था. वहीं नीतू कपुर सलवार सूट में नजर आईं.
रणबीर कपूर को देखने के लिए इस दौरान फैंस की भीड़ भी नजर आई. वहीं गणपति विसर्जन के स्थान पर रणबीर और नीतू ने बप्पा की मूर्ति लिए लोगों के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई.
बप्पा को विदाई देने के दौरान रणबीर कपूर अपनी मां के पास खड़े बप्पा की मूर्ति को निहारते रहे. वहीं रणबीर ने कलश का नारियल भी फोड़ा.
नीतू कपूर और रणबीर कपूर फैंस की भीड़ एवं पुलिस सुरक्षा के बीच गणेश विसर्जन करते हुए दिखें.
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा भी बप्पा को विदाई दे चुकी हैं.