IRCTC Uttar Bharat Darshan: रेलवे के इस शानदार पैकेज को चुनें और बजट में करें वैष्णों देवी से लेकर गोल्डेन टेंपल तक के दर्शन
अगर आपका भी कहीं घूमने का प्लान बन रहा है और लिस्ट में माता वैष्णों देवी से लेकर मंशा देवी तक का नाम है तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. ये पैकेज आपको बजट में न केवल माता के दर्शन कराएगा बल्कि गोल्डेन टेंपल से लेकर ताजमहल तक बाघा बॉर्डर से लेकर हरिद्वार और मथुरा तक उत्तर भारत के बहुत से पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा.
आईआरसीटीसी के इस टुअर पैकेज का नाम है ‘उत्तर भारत दर्शन विद माता वैष्णों देवी’. इस पैकेज के बारे में कुछ समय पहले आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके जानकारी दी थी.
इस पैकेज में आपको भारत दर्शन ट्रेन पकड़नी होगी. ये ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से ली जा सकती है. ट्रेन 19 मार्च 2022 को चलेगी.
ये टुअर कुल आठ रात और नौ दिन का है. इसके अंतर्गत आगरा, मथुरा, वैष्णों देवी, अमृतसर और हरिद्वार की सैर करायी जाएगी.
इस टुअर की शुरुआत 8510 रुएप प्रति व्यक्ति से होगी. पर्यटकों की संख्या अधिक होने पर खर्च कम हो जाएगा और सिंग्ल ऑक्यूपेंसी से ट्रैवल करने पर खर्च ज्यादा आएगा.
इस पैकेज के अंतर्गत आपको धर्मशाला में ठहराया जाएगा. इसके अलावा सुबह की चाय, कॉफी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर और हर दिन एक लीटर पीने का पानी मिलेगा.
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप 8287932227 और 8287932319 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही आईआरसीटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com के जरिए अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
इस पैकेज के बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आप इस लिंक पर भी जा सकते हैं - https://bit.ly/3DJpAQP