Arshi Bharti Photos: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ये एक्ट्रेस 'बबिता जी' को खूबसूरती में देती हैं टक्कर, तस्वीरें ऐसी जिनसे नजरें ना हटें
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस अर्शी भारती (Arshi Bharti) खूबसूरती के मामले में बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) को टक्कर देती हैं.
टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है. अर्शी भारती ने शो में आते ही दर्शकों को लुभा लिया है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अर्शी तारक मेहता के बॉस की सेक्रेटरी का रोल निभा रही हैं.
अर्शी खूबसूरती के मामले में बबिता जी को कड़ी टक्कर दे रही हैं. अर्शी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं.
अर्शी भारती का वैसे तो नाम इंडस्ट्री में नया नहीं है लेकिन एक्ट्रेस तारक मेहता में आने के बाद से एकदम पॉपुलर हो गई हैं.
अर्शी भारती ने तारक मेहता से पहले आशुतोष गोवरिकर की फिल्म पानीपत में काम किया है.
अर्शी भारती झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं, एक्ट्रेस के पिता राजेश भारती ज्योतिष हैं और मां लोकगायिक हैं.
अर्शी अबतक तीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अर्शी ने अब टीवी का रूख कर लिया है. वह तारक मेहता में अपना जलवा दिखा रही हैं
रिपोर्ट्स की मानें तो अर्शी जल्द ही रवि किशन के साथ लाल डिग्गी नाम की फिल्म में दिखाई देंगी.