IRCTC Amritsar Tour: वीकेंड पर घूमना चाहते हैं अमृतसर तो चुनें ये टुअर पैकेज, बहुत कम पैसों में मिलेगी रहने, खाने और घूमने की सुविधा
वीकेंड पर दिल्ली से अमृतसर घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस दो दिन के टुअर पैकेज को चुन सकते हैं. ये पैकेज आपको करीब 6 हजार रुपए में न केवल अमृतसर की सैर कराएगा बल्कि आपके रहने और खाने की व्यवस्था भी करेगा. इंडियन रेलवे के इस पैकेज का नाम है नई दिल्ली-अमृतसर टूर. ये हर वीकेंड उपलब्ध रहेगा.
इस पैकेज के लिए ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 7.20 बजे चलेगी. ये ट्रेन हर शुक्रवार और शनिवार को पकड़ी जा सकती है.
इस टुअर पैकेज के अंतर्गत आपको अमृतसर के प्रसिद्ध बाघा बॉर्डर, जलियावाला बाग और गोल्डेन टेंपल घुमाए जाएंगे.
अगर आप सिंग्ल ऑक्यूपेंसी में ये पैकेज लेते हैं तो खर्च आएगा 8420 रुपए. अगर दो लोग जाते हैं तो खर्च 6240 रुपए होगा.
इसी तरह तीन लोगों के होने पर खर्च कम होकर प्रति व्यक्ति 5780 रुपए हो जाएगा. साथ में 5 से 11 साल तक के बच्चे हैं तो आपको 4670 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.
इस टुअर के अंतर्गत आपको होटल कंट्री इनन में ठहराया जाएगा. विस्तार से जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
अधिक जानकारी पाने के लिए आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, प्लेटफार्म संख्या 16, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, टेलीफोन नंबर - 9717641764, 9717648888, 8287930747 पर संपर्क कर सकते हैं.