हनीमून ट्रिप को बीच में छोड़कर घर लौट आए थे अजय देवगन और काजोल, आखिर ऐसा क्या हुआ था इस स्टार कपल के साथ ?
बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे सोबर और लविंग कपल्स में से एक अजय देवगन और काजोल की. दोनों ने काफी वक्त तक डेटिंग के बाद शादी की थी. दोनों ने कई फिल्म्स में भी साथ काम किया और फिर एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधकर घर बसा लिया. लेकिन इस कपल की हनीमून ट्रिप में कुछ ऐसा हुआ था कि दोनों को बीच ट्रिप से ही घर वापस लौटना पड़ा था.
दरअसल साल 1994 में काजोल और अजय ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद एक बेहद ही सादे समारोह में सिर्फ चुनिंदा परिवार के लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में 1999 में दोनों ने शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों हनीमून ट्रिप के लिए गए थे लेकिन ये ट्रिप पूरी नहीं हो पाई थी.
एक इंटरव्यू के दौरान खुद काजोल ने इस बारे में जिक्र किया था. काजोल ने बताया कि मैंने शादी से पहले ही अजय से कहा था कि मैं हनीमून के लिए वर्ल्ड टूर करना चाहती हूं. हमने ट्रिप के टिकट बुक किए और ऑस्ट्रेलिया फिर लॉस एंजेल्स से होते हुए लॉस वेगास तक पहुंच गए.
इसके बाद हम दोनों की ट्रिप का अगला पड़ाव ग्रीस था. तब तक हमारी ट्रिप का चालीस दिनों का वक्त बीत चुका था. काजोल ने बताया कि ग्रीस में ट्रिप के दौरान एक सुबह अजय सुबह उठे और अचानक बोले कि मुझे काफी सिरदर्द हो रहा है.
काजोल ने कहा कि, दवा लेने के बाद भी अजय बार-बार सिरदर्द की बात करते ही रहे. इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि आखिर क्या किया जाए. तो अजय ने कहा कि क्या हम घर वापस चल सकते हैं.
काजोल बताती हैं कि मैंने अजय से पूछा कि क्या सिरदर्द के लिए तुम हनीमून ट्रिप बीच में छोड़कर घर जाना चाहते हो, इस पर अजय ने कहा कि यार मैं बेहद थक गया हूं और बोर भी हो गया हूं. इसके बाद हम दोनों वापस मुंबई लौट आए थे.