दिल्ली में भारी बारिश से सड़कों पर भरा पानी, सरकारी दावों की खुली पोल, लोगों की बढ़ी परेशानी
लगातार बारिश से जहां एक ओर मौषम सुहाना हुआ तो वही दूसरी ओर दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव भी देखने को मिले जिससे स्थानीय और आसपास के साथ सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगो का आरोप है कि सरकार लगातार दाबे करती है कि इस बार कही भी किसी नागरिक को जलजमाव से परेशान नही होना पड़ेगा पर जब बारिश होती है तो सारे दाबे फुस्स यानी हवाहवाई हो जाती है.
राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद हुई जलजमाव की पहली तस्वीर, जखीरा अंडरपास से. जहां सालों से सभी सरकार के मुख्यमंत्री और उसके नुमाइंदो के बड़े -बड़े दाबे सिर्फ खोखली नजर आते दिख जाती है. हर बार की तरह आज भी झामझम बारिश के बाद इस अंडरपास में 6 फुट तक जलजमाव हो गया था, जिसमें से गुजरने वाली कुछ गाड़िया खराब होकर बंद हो गयी. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह अंडरपास बारिश के पानी से लबालब भरा पड़ा है.
दूसरी तस्वीर आपको राजधानी दिल्ली के डोमेस्टिक, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और गुरुग्राम से धौलाकुआं-इंडिया गेट जाने वाली सड़क का दिखाते हैं. ये सड़क नजफगढ़, द्वारका और पालम समेत अन्य इलाकों को धौलाकुआं होते हुए लुटियंस जॉन होते हुए पुरानी दिल्ली और नोएडा को जोड़ता है.
तस्वीर में आपकी नजर जहां तक जा रही होगी वहां तक आपको सड़क नही सिर्फ और सिर्फ जलजमाव ही दिखेगा. इस सड़क पर 2 फुट से लेकर 3 फुट तक बारिश के बाद जलजमाव होना आम बात सी है. साथ ही फ्लाईओवर और मेट्रो ट्रैक से झरने की तरह बारिश का पानी गिरते हुए देख सकते हैं. आज वीकेंड और त्योहार है जिस वजह से इस सड़क पर ट्रैफिक कम दिख रही है और वर्किंग डे होता तो कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता.
तीसरी तस्वीर आपको NH 48 से सटा रजोकरी इलाके का दिखाते है. देखिए बारिश के बाद किस तरह से 1 से 2 फुट तक पूरे इलाके में जलजमाव हो गया है. नाला हो या सड़क कुछ पता नहीं चल रहा है. छुट्टी की वजह से बच्चे और वीकेंड की वजह से बड़े लोग घर से नहीं निकले हैं लेकिन अन्य जरूरी कार्य के लिए निकले लोगो को इस बारिश और सीवर नालों से मिले गंदे पानी से गुजर कर अपने कार्य पर जाना पर रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौजूदा सरकार अपनी जिम्मेदारी को निभाने में असफल है.
चौथी तस्वीर राजधानी दिल्ली के इलाके राव तुलारमा मार्ग का आपको दिखाते हैं, जहाँ रात से हो रही झामझम बारिश के बाद सड़क पर 2 से 3 फुट तक पानी जमा हो गया जिसमें से बड़ी बस, छोटी बस कार तो दूर की बात बाइक या स्कूटी तक नहीं जा पा रही है. और जो इस जलजमाव से अपनी गाड़ी ले जाने की कोशिश कर रहे हैं वो बीच पानी मे जाकर खराब हो रही है. राहगीरों ने कहा मौजूदा और पूर्व सरकार से बेहतर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिला दीक्षित की सरकार का कार्य था जिसमें आम जनता आराम से सड़क और गलियों में चलती थी.
पांचवीं तस्वीर लुटियन जॉन दिल्ली से नोएडा और गाज़ियाबाद को जोड़ने वाली सड़क ITO की है. हर साल और हर बार की तरह आज भी बारिश के बाद दोनों तरफ की सड़कें लबालब बारिश के पानी से भरी हुई. आईटीओ के पास जलभराव के कारण फंसी एक महिला ने बताया कि वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन पानी ज्यादा भर जाने के कारण न उन्हें बस मिल रही है और न गाड़ी. उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसे हालात से बचने के लिए काम किया जाए, ताकि आगे लोगों को परेशानी न हो.
सत्ता में आने से पहले पार्टी लाख वादे कर ले सरकार में आने के बाद उनके दाबों की पोल तब खुलती है जब झामझम बारिश के बाद सड़क पुरी तरह से लबालब भर जाती है और जनता पिछले सरकार की तरह इस सरकार से भी खुद को ठगा महसूस करती है. आपको बताते चलें कि मौसम विभाग ने आज रक्षाबंधन के दिन दिल्ली में झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है बताई है और सुबह लगभग 7 बजे बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया. आपको अगर दिल्ली में एक स्थान से दूसरे स्थान या दिल्ली से बाहर जाना है तो मेट्रो ट्रेन का प्रयोग करें जिससे आप सुरक्षित यात्रा कर पाएंगे.