गधे के मांस के बाद टाइगर का यूरिन क्यों बेच रहा चीन, इससे किन चीजों का होता है इलाज?
अपने खान-पान को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाला चीन अब एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है. चीन जो पहले गधे के मांस बेचने को लेकर चर्चा में था अब टाइगर यूरिन बेचने को लेकर चर्चा में है.
बता दें कि चीन में गधे का मांस चाव से खाते हैं. जिसके चलते चीन जो पहले गधे के मांस को लेकर चर्चा में रहा अब एक नई और अजीबोगरीब वजह से सुर्खियों में है.
दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित याआन बिफेंगक्सिया वन्यजीव चिड़ियाघर बाघ के यूरिन को बोतलों में भरकर बेच रहा है. जू बाघ की यूरिन में औषधीय गुण होने का दावा भी कर रहा है.
चिड़ियाघर का दावा है कि साइबेरियाई बाघों का यह यूरिन गठिया (रूमेटॉइड आर्थराइटिस), मोच और मांसपेशियों के दर्द जैसी समस्याओं के इलाज में मददगार हो सकता है.
चिड़ियाघर का प्रशासन बकायदा बोतल में भरकर बाघों का पेशाब बेच रहा है. 250 ग्राम की एक बोतल की कीमत 50 युआन, यानी करीब 600 रुपये है.
चिड़ियाघर ने बकायदा इस यूरिन के इस्तेमाल का तरीका भी बताया है. इस यूरिन को व्हाइट वाइन में मिलाएं और फिर लहसुन की स्लाइस के साथ दर्द वाले जगह पर लगाएं. चिड़ियाघर इसे पीने की भी सलाह देता है साथ ही कहता है कि एलर्जी होने पर इसका सेवन बंद कर दें.
चिड़ियाघर के अनुसार बाघ बहादुरी और ताकत का प्रतीक है. चाइनीज मेडिसिन की कुछ किताबों में भी बाघ का जिक्र है. हालांकि मेडिकल साइंस ने इस दावे पर कुछ नहीं कहा है.