रक्षाबंधन पर जमकर बरसे बदरा... दिल्ली में 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, यूपी-बिहार में मौसम विभाग का अलर्ट
देशभर में मानसून की एक बार फिर वापसी हुई है. रक्षाबंधन के दिन आज यानी शनिवार (9 अगस्त, 2025) को भी कई जगह बारिश हुई. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश शनिवार सुबह तक जारी रहने के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार तड़के उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी और मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसे बाद में घटाकर ‘येलो अलर्ट’ कर दिया गया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई.
उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगहों पर शनिवार को बारिश का अनुमान है. खासकर पूर्वी यूपी और उत्तरी बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव हो गया है. दिल्ली के मौसम की वजह से सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया है, जबकि 200 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है.
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के शरोद नाला में बादल फटा है. हालांकि, गनीमत ये रही कि घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन शरोद नाला से सटे बरोगी नाले का वाटर लेवल काफी बढ़ गया है. बता दें कि लैंडस्लाइड के चलते चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद है.
उत्तराखंड में इस साल मानसून के अब तक के दिनों में 65 प्रतिशत एक्सट्रीम वेदर देखा गया है, जो 2022 में 33 प्रतिशत था और 2024 में 59 प्रतिशत था. इससे साफ पता चलता है कि हर साल स्थिति और खराब हो रही है.