सोशल मीडिया पर गाली-गलौज की तो होगी कार्रवाई, कैदियों के लिए भी नियम, एक्शन में सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने प्रदेश में नीतीश कुमार के सुशासन को जारी रखने के लिए कई कड़े कदम उठाने की बात कही है. उनका कहना है कि बिहार में किसी भी तरह का अपराध अब बर्दाश्त नहीं होगा. इसके लिए उन्होंने साफ तौर पर कई बड़ी बातें कही हैं. (फाइल फोटो)
डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि बिहार में अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति होगी. जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर भी गृह विभाग की ओर से अहम फैसला लिया गया. (फाइल फोटो)
इस दौरान सम्राट चौधरी द्वारा लिया गया फैसला जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा के लिए हैं. उन्होंने कहा कि जेल में डॉक्टर के इजाजत के बिना कैदियों के लिए बाहर से खाना नहीं जाएगा.
प्रदेश में अपराध रोकने के लिए सम्राट चौधरी ने कठोर कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में ऑर्गेनाइज्ड क्राईम नहीं होने दूंगा. इससे प्रदेश के लोगों को अपराध मुक्त राज्य मिल सकेगा. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी हाल में संगठित अपराध बर्दाश्त नहीं होगा.
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार के सुशासन को आगे बढ़ाएंगे. (फाइल फोटो)
इसके अलावा डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि बिहार में 400 माफिया को हमने चिन्हित किया है. 2 के खिलाफ एक्शन की प्रक्रिया चल रही है. वहीं उनकी संपत्ति भी जब्त की जा रही है. (फाइल फोटो)
गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर जो भी कोई गाली गलौज करेगा, उसके खिलाफ भी एक्शन होगा. उनका कहना है कि क्राइम कंट्रोल के लिए जितने भी कदम उठाए जा सकते हैं सभी उठाए जाएंगे. (फाइल फोटो)