पीएम मोदी ने राम मंदिर के शिखर पर लहराई केसरिया पताका, देखें ध्वजारोहण समारोह की भव्य तस्वीरें
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की बेहद भव्य तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री ने पूरे विधि विधान के साथ मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज लहराया.
वैदिक मंत्रों के मंत्रोच्चार और अभिजीत मुहूर्त में हुए इस ध्वजारोहण ने पूरी रामनगरी को उत्सव के रंग में रंग दिया.
पीएम मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. दोनों ने मंत्रोच्चारण के बीच रामलला की आरती उतारी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये धर्म ध्वजा केवल एक ध्वज नहीं, ये भारतीय सभ्यता के पुनर्जागरण का ध्वज है. ये ध्वज संघर्ष से सृजन की गाथा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहूति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्जवलित रही.
पीएम मोदी ने धर्म ध्वजा को फहराते हुए भगवान राम के प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया.
इससे पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की.
राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिए पूरे परिसर को फूलों के सजाया गया था.
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा. पूरी अयोध्या नगरी एक अभेद्य किले में तब्दील कर दी गई थी.
ध्वजारोहण समारोह के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार उनके साथ दिखाई दिए.
प्रधानमंत्री ने समारोह में आए अतिथियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.