PHOTOS: बागेश्वर से दूरी... पंडोखर से मिलना जरूरी! CM नीतीश के मंत्री-विधायक पहुंच गए 'अर्जी' लगाने, देखें तस्वीरें
13 मई को बागेश्वर धाम के सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना आए थे और पांच दिनों तक प्रवचन किया था. दिव्य दरबार लगाया था. उसमें बीजेपी के सभी नेता बाबा के पास हाजिरी लगाने पहुंचे थे लेकिन महागठबंधन के नेताओं ने कोई खास दिलचस्पी नहीं ली थी. एक-दो लोग बाबा से मिले थे लेकिन विरोध ज्यादा दिखा था. इस बार पंडोखर धाम के सरकार पहुंचे तो नीतीश के मंत्री विधायक मिलने पहुंच गए. गुरुशरण महाराज का पटना में 8 से 10 अगस्त तक कार्यक्रम था.
यह पहली तस्वीर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की है. जमीन पर बैठकर बाबा की बातों को सुन रहे हैं.
यह वही अशोक चौधरी हैं जिन्होंने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के आगमन पर आसाराम बापू से तुलना की थी, लेकिन पंडोखर सरकार के आगमन पर परिवार के साथ मिलने पहुंच गए.
यह तस्वीर बिहार के साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित सिंह की है. विधानसभा चुनाव में निर्दलीय जीत कर आए थे लेकिन नीतीश कुमार ने जेडीयू कोटे से मंत्री बनाया है. अब बाबा के आगमन की जानकारी मिलते ही उनके शरण में गए और पैर पकड़ कर आशीर्वाद लेने लगे.
यह तस्वीर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी पुराने और काफी करीबी मित्र में से एक भोला यादव की है. बाबा से मिलने के लिए होटल मौर्या पहुंचे. बाबा को गुलदस्ता देकर बिहार सरकार के भविष्य के बारे में जानकारी ली. बता दें कि गुरुशरण महाराज ने ही कहा है कि महागठबंधन में क्या कुछ होने वाला है यह उन नेताओं को बता चुके हैं जो मिलने आए थे.
यह तस्वीर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ की है. समीर महासेठ के नाम में भी सेठ है और काम भी इनका सेठ का है. बाबा से आशीर्वाद लेने मौर्या होटल पहुंच गए. बाबा को बुके देकर उनका स्वागत किया.
यह तस्वीर भी समीर महासेठ की है. इसमें समीर महासेठ बाबा को शॉल से सम्मानित कर रहे हैं. अब यह सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.