Gadar Box Office Collection: सनी देओल की 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन से मचाई थी ऐसी तबाही, क्या फिर टूटेगा रिकॉर्ड?
फिल्म गदर एक प्रेम कथा एक आइकॉनिक फिल्म है. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म का आज 2023 में भी उतना ही महत्व है जितना उस समय था.
फिल्म में अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी. उस वक्त जब फिल्म रिलीज हुई थी तो सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी थीं. वहीं हैंडपंप वाला सीन को आज तक आइकॉनिक दृश्य माना जाता है. उस वक्त इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जमकर कमाई की थी.
ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए कमा डाले थे. उस वक्त ये रकम काफी मायने रखती थी. फिर ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने 4.08 करोड़ रुपए जुटा लिए थे.
वहीं पहले हफ्ते में फिल्म ने 9 करोड़ 28 लाख रुपए की कमाई की थी. ऐसे में फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 77 करोड़ 88 लाख रुपए का रहा था.
वर्ल्ड वाइड फिल्म की खूब चर्चा हुई थी. ऐले में वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी काफी सोर भरा रहा. इंडियन बॉक्स ऑफिस नेट रहा 76.88 करोड़, ग्रॉस कलेक्शन था- 106.78 करोड़ रुपए.
ओवरसीस ग्रॉस रही 4.95 करोड़ रुपए, ऐसे में गदर का टोटल कलेक्शन रहा- 111.73 करोड़ रुपए. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि सनी देओल की गदर 2 क्या इससे भी ज्यादा धमाकेदार रहती है या नहीं.